Kairanwali News : नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैरांवाली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे अंडर-19 आयु वर्ग में मंगलवार को कबड्डी के मुकाबले हुए । कबड्डी प्रतियोगिता में एनसीएम कागदाना की टीम ने पीएम श्री स्कूल डिंग मंडी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
Kairanwali News : नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैरांवाली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित अंडर-19 आयु वर्ग में कबड्डी में एनसीएम कागदाना की टीम ने हासिल की जीत
अंडर-17 आयु वर्ग में पीएम श्री स्कूल रूपावास की टीम प्रथम और गुडियाँखेड़ा स्कूल की टीम द्वितीय रही । अंडर-17 आयु वर्ग में बकरियाँवाली की टीम प्रथम और एनसीएम स्कूल कागदाना की टीम द्वितीय रही ।
अंडर-19 आयु वर्ग में राजकीय स्कूल रंधावा की टीम प्रथम और एनसीएम स्कूल कागदाना की टीम द्वितीय रही । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य इंद्रजीत बैनीवाल, खेल प्रशिक्षक शीशपाल ढाका, भोलूराम, हनुमान खोथ, पवन कुमार, रोहताश कुमार, सूबे सिंह आदि उपस्थित थे ।