kanganpur News : विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर 26 अप्रैल को हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कंगनपुर स्थित पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
kanganpur News
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविन्द्र चौहान ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कंगनपुर स्थित पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में पालतू एवं आवारा कुत्तों व बिल्लियों के लिए निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण एवं कृमि मुक्ति शिविर लगाया जाएगा । kanganpur News
साथ ही रेबीज पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज को नियंत्रित करना और उसका उन्मूलन करना है । उधर, पशु चिकित्सक डॉ. विशाल ने बताया कि कुत्तों के लिए उपलब्ध रेबीज का टीका काफी कारगर है । कुत्तों को रेबीज़ के विरुद्ध टीका लगाने से उनमें रेबीज़ वायरस के विरुद्ध प्रतिरक्षा विकसित हो जाती है ।
टीकाकरण से कुत्तों में रेबीज़ का खतरा बहुत कम हो जाता है । उन्होंने बताया कि सही समय पर टीकाकरण से पशुओं और मनुष्यों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है । यदि कोई कुत्ता रेबीज़ से संक्रमित है, तो उसके काटने से वायरस अन्य जानवरों और मनुष्यों में फैल सकता है । kanganpur News
पशु चिकित्सक डॉ. मदन लेगा ने बताया कि रेबीज एक खतरनाक जानलेवा बीमारी है और इससे बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है । उन्होंने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आएं और अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं । kanganpur News