Kasauli News : अभिषेक 2024-25 रीजन कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन, कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व लायन रवि अरोड़ा ने किया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Kasauli News
Kasauli News : यह सम्मेलन क्षेत्र अध्यक्ष लायन रवि अरोड़ा के नेतृत्व में कसौली में आयोजित किया गया । सम्मेलन में 11 क्लबों के 61 सदस्यों (परिवारों सहित) ने भाग लिया । सम्मेलन का आयोजन अध्यक्ष लायन अनिल कामरा की देखरेख में तथा सह-अध्यक्ष लायन जगसीर मालवा द्वारा समन्वयित किया गया ।

Kasauli News

पूर्व जिला गवर्नर लायन एसपी गोयल व लायन राजीव अग्रवाल, जिला कैबिनेट सचिव लायन अमित गगनेजा, जिला कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन मुकेश कामरा, रीजन-9 चेयरपर्सन लायन उमा बंसल, जोन चेयरमैन लायन राकेश बजाज, जिला एलसीआईएफ समन्वयक लायन दिनेश जैन । Kasauli News

जिला समन्वयक (महिला सशक्तिकरण) लायन भावना गगनेजा, जिला समन्वयक (फूड फॉर लाइफ) लायन ईश मेहता, जिला समन्वयक सांस्कृतिक गतिविधि लायन हरीश कथूरिया, पूर्व रीजन चेयरमैन लायन सुरेंद्र साहूवाला, लायन संदीप गोयल, लायन बलविंदर सिंह औलख, उप जिला गवर्नर पद के उम्मीदवार लायन महेश बंसल व लायन विनीता अग्रवाल ।

समारोह संचालक लायन सतपाल जोत एवं लायन नीरज मेहता ने कार्यक्रम का सुंदर एवं व्यवस्थित ढंग से संचालन किया । जिला गवर्नर लायन सुधा कामरा और जिला टीम ने कॉन्फ्रेंस चेयरमैन लायन अनिल कामरा और को-चेयरमैन लायन जगसीर मालवा को अनेक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

लायन रवि अरोड़ा को अंतर्राष्ट्रीय पिन से सम्मानित किया गया तथा सम्मेलन के सुंदर आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी गई । क्षेत्र सचिव ल्योन सतपाल जोत को लायंस पोर्टल पर रिपोर्टिंग में कई क्षेत्रों को सहयोग और समर्थन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पोर्टल पिन से सम्मानित किया गया । Kasauli News

यह भी पढ़े : CDLU News : हरियाणा के सिरसा में स्थित सीडीएलयू में जूलॉजी विभाग में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कि की कामना

रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए लायन अमित गगनेजा को लायन ऑफ द ईयर, लायन सतपाल जोत को पिलर ऑफ द रीजन तथा लायन नीरज मेहता को जैम ऑफ द रीजन से सम्मानित किया ।

लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में लायन राकेश कटारिया, लायन संदीप मेहता, लायन विनोद सोनी, लायन विनोद नागर, लायन रमेश बहल, लायन किशोर सोनी, लायन नवरूप सिंह व लायन विनोद बजाज का विशेष सहयोग रहा ।

लायन परिवारों की महिलाओं के लिए रोमांचक आयोजन की जिम्मेदारी विशेष रूप से जिला महिला सशक्तिकरण समन्वयक लायन भावना गगनेजा ने बखूबी संभाली, जिसकी सभी ने खूब सराहना की । बैसाखी के अवसर पर पंजाबी संवाद कार्यक्रम का सभी ने आनंद लिया और इसकी सराहना की । Kasauli News

लायन हरि नागपाल की कोरियोग्राफी ने दर्शकों का मन मोह लिया । शेर मंगल सिंह ने अपने हाथों की सफाई से जादू का खेल दिखाया और नोटों की वर्षा की । फेलोशिप डिनर के दौरान लायन सतपाल जोत ने एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में माहौल को खुशनुमा बना दिया ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon