Kheowali News : सिरसा के ख्योवाली गांव की पूर्व सरपंच रीना बीरट ने कहा की कभी भी किसी प्रकार की कोई रिकवरी के आदेश नहीं हुए जारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Kheowali News
Kheowali News : सिरसा के ख्योवाली गांव की पूर्व सरपंच एवं जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीना बीरट ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि 22 अप्रैल 2025 को एक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी । लोकायुक्त ने ख्योवाली के पूर्व सरपंच से 9.67 लाख रुपये की वसूली के आदेश दिए हैं ।

Kheowali News

मामला गांव ख्योवाली का बताया जा रहा है इस खबर का हमारे गांव ख्योवाली से कोई लेना देना नहीं है पत्रकार की गलतफहमी और गलत छपाई से हमारे गांव का नाम ख्योवाली लिख दिया गया है । जबकि यह मामला ढ़ाणीख्योवाली का है । हमारे गांव ख्योवाली में आज तक किसी भी सरपंच ने कोई रिकवरी आदेश जारी नहीं किया है ।

मैं गांव की महिला सरपंच रही हूं । मेरा कार्यकाल 2010 से 2019 तक रहा है और लोकायुक्त या किसी सरकारी एजेंसी द्वारा मुझे कभी भी एक पैसा भी वसूली का आदेश नहीं दिया गया । Kheowali News

कुछ लोग अपनी नीच राजनीति के तहत मेरे बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं । मैंने गांव ख्योवाली और गरीब परिवारों के हित में हर काम किया है। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने गांव में बिजली संयंत्र बनवाया, करीब 100 गरीब परिवारों को घर बनाने में मदद की ।

नरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार दिया और किसानों के खेतों में काम करवाया, हर 6 महीने में किसानों के खेतों की सफाई करवाई, वाटर वर्क्स के गड्ढों से गाद निकलवाई, पाइपलाइनें डलवाईं, पूरे गांव की हर छह महीने में सफाई करवाई और जल संरक्षण का काम किया । Kheowali News

यह भी पढ़े : Sirsa News : सिरसा में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने वार्ड नंबर 21 में गली बेरीवाली में पेयजल में सीवरेज के पानी की समस्या का करवाया समाधान

नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। उन्होंने गांव में जिम खोले हैं और समय-समय पर खेलों का आयोजन भी किया है। मैंने बहुत सी चीजें की हैं। इसी कारण जिला प्रशासन ने मुझे कई बार सम्मानित किया है । और कई अखबारों ने मुझे पहले पन्ने पर जगह दी है । Kheowali News

जो मेरे और मेरे गांव के लिए सम्मान की बात थी । जो लोग मेरी झूठी या गलत खबरों के माध्यम से अपने कुकर्मों को छुपा रहे हैं । मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अनुसूचित जाति से आरक्षित महिला सरपंच रही हूं । इसलिए मुझ पर हमला करना आसान है ।

मैं कहना चाहता हूं कि मैंने सारे काम गांव के हित में, गरीब परिवारों के हित में किए हैं । उनका सामना करें और काम करके दिखाएं । किसी के बारे में झूठ फैलाकर कोई अपने कार्यों को नहीं छिपा सकता ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon