Kurangawali News : हरियाणा के सिरसा के गांव कुरंगावाली में तीन एकड़ फसल नष्ट होने पर मुआवजा देने की मांग,

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Kurangawali News
Kurangawali News : हरियाणा किसान मंच ने मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री अनिल विज को ज्ञापन भेजकर सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली में तीन एकड़ फसल नष्ट होने पर मुआवजा देने की मांग की है ।

Kurangawali News

हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह गांव कुरंगावाली के कुलविंदर सिंह व गुरजीत सिंह के खेतों में बिजली की तारों में स्पार्किंग के कारण आग लग गई, जिससे तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई ।

यह भी पढ़े : Gopal Kanda : हरियाणा के सिरसा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार हादसे होते हैं, लेकिन अधिकारी हादसों से सबक नहीं लेते और फसल सीजन से पहले तार नहीं बदलते, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है । उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता, किसान निगम अधिकारियों को तार ठीक नहीं करने देंगे ।

किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि कुरंगावाली ही नहीं, कई गांवों में यही स्थिति है, लेकिन अधिकारी हैं कि मानते ही नहीं । इस अवसर पर वकील सिंह, गुरवंत सिंह, जयपाल सिंह, मघर सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, नायब सिंह, इकबाल सिंह सहित अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे । Kurangawali News

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon