Makhosrani News : विकास कृषि संकल्प अभियान के तहत सिरसा जिले के माखोसरानी, ​​कैंरावली व नारायण खेड़ा गांव में आयोजन हुआ कार्यक्रम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Makhosrani News
Makhosrani News : केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कृषि संकल्प अभियान के तहत सिरसा जिले के माखोसरानी, ​​कैंरावली व नारायण खेड़ा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Makhosrani News : विकास कृषि संकल्प अभियान के तहत सिरसा जिले के माखोसरानी, ​​कैंरावली व नारायण खेड़ा गांव में आयोजन हुआ कार्यक्रम

इस दौरान किसानों को कृषि से संबंधित नई जानकारियां, तकनीक व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया ।
केंद्र व राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से सिरसा जिले के 135 गांवों में 29 मई से 12 जून तक विकास कृषि संकल्प अभियान चलाया है । Makhosrani News

इसके तहत डॉ. सुभाष चंद्र सीआईसीआर सिरसा, डॉ. नरेंद्र कुमार सिरसा, डॉ. नितिन कुमार एचएयू हिसार खंड कृषि अधिकारी डॉ. विजय, डॉ. संतलाल बैनीवाल, डॉ. शैलेंद्र सहारण, डॉ. सुशीला, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. रेणु एचडीओ बागवानी ने नई जानकारी, तकनीक व सकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

यह भी पढे : Sirsa News : सूर्य तपस्या के समापन पर सिरसा के डेरा श्योराम दास में हुआ हवन और भंडारा, मुख्य सेवक बाबा हरपाल दास ने 11 दिन में सवा तीन घंटे की तपस्या

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र व केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी, पशुपालन, डेयरी व मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने गांवों का दौरा कर किसानों से सीधा संवाद किया ।

कृषि, बागवानी, पशुपालन व मत्स्य पालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। आज से तीन टीमें प्रतिदिन नौ गांवों का दौरा करेंगी । अभियान की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारी करेंगे । जिले में अभी खरीफ की फसलें बोई जा रही हैं ।

जिन खेतों में अभी फसल नहीं हुई है या जहां उर्वरक नहीं डाले गए हैं, वहां से मिट्टी के नमूने जांच के लिए लिए गए । इससे मिट्टी की उर्वरता का सही आकलन हो सकेगा । इस अवसर पर सरपंच सुभाष चंद्र कासनिया, किसान नेता भरत जाझड़ा सहित अनेक किसान मौजूद थे । Makhosrani News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon