Monsoon Forecast Haryana Rajasthan : मॉनसून सक्रिय होने का असर पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है । मौसम विभाग ने आज हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है । मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम करवट बदलने वाला है ।
Monsoon Forecast Haryana Rajasthan : हरियाणा और राजस्थान में मॉनसून सक्रिय होने का दिखने लगा असर, हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डाॅ. मदन लाल खींचड़ ने कहा कि 21 जुलाई तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर करवट बदलते रहने की संभावना है लेकिन कभी-कभी हल्के बादल भी छाए रहने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है ।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़कर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है । Monsoon Forecast Haryana Rajasthan
एक चक्रवात आज की रात और कल की सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकरा सकता है । तट से टकराते समय हवा की गति 100 से 110 किमी/घंटा से लेकर 120 किमी/घंटा तक पहुच सकती हैं ।
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, कर्नाटक, मराठवाड़ा, गुजरात, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में झमाझम बारिश हुई थी ।
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात और हिमालय में झमाझम बारिश होगी ।