Paniwala Mota News : हरियाणा के सिरसा में पन्नीवाला मोटा में स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार द्वारा एनआईटी की तर्ज पर हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा ।
Paniwala Mota News
तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने गुरुवार को संस्थान का दौरा किया और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की । महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि सभी ट्रेडों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । उच्च गुणवत्ता वाले कंप्यूटर और अन्य सभी उपकरण जल्द ही खरीदे जाएंगे ।
ससे पहले महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने सिरसा स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान का निरीक्षण किया । उन्होंने चौधरी के गांव पन्नीवाला मोटा का भी दौरा किया । उन्होंने देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न ब्लॉकों जैसे कार्यशाला, पुस्तकालय, मैकेनिकल ब्लॉक, सिविल ब्लॉक, कृषि ब्लॉक, शिक्षा कक्ष और सभी कंप्यूटर लैब का दौरा किया । Paniwala Mota News
उन्होंने स्वयं वाटर कूलर का पानी पीया और उसकी गुणवत्ता की जांच की तथा उसे संतोषजनक पाया । इसके बाद उन्होंने संस्थान के शौचालयों का निरीक्षण किया । उन्होंने संस्थानों में साफ-सफाई के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
उन्होंने शिक्षण कक्ष में उपस्थित विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए छात्रावास के भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा । उन्होंने विद्यार्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर भोजन की गुणवत्ता में सुधार तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध निर्देश दिए । Paniwala Mota News
छात्रों से उनके भविष्य के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वे डिप्लोमा के बाद उच्च शिक्षा या नौकरी करना चाहते हैं । महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने छात्रों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान के भवन की वर्तमान स्थिति तथा नये भवन के निर्माण के लिए चल रहे प्रयासों का जायजा लिया । इसके बाद उन्होंने सभी विभागों की प्रयोगशालाओं, विशेषकर कंप्यूटर विभाग की सभी प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया ।
उन्होंने कम्प्यूटर सिस्टम को चालू किया तथा उनमें उपलब्ध सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में जानकारी ली तथा कमी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए । Paniwala Mota News
कार्यशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फाउंड्री शॉप में धातु ढलाई का कार्य देखकर अपने विद्यार्थी जीवन को याद किया । दौरे के अंत में उन्होंने अनुशासन, शिक्षण स्तर, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और प्लेसमेंट पर संतोष व्यक्त किया तथा संस्थान की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए । Paniwala Mota News