Rampura Dhillon : एसडी पब्लिक हाई स्कूल, रामपुरा ढिल्लों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है ।
Rampura Dhillon
स्कूल प्रबंधक जगदीश चंद्र बैनीवाल व प्राचार्य दलीप सिंह जागड़ा ने बताया कि स्कूल के कुल 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 20 प्रतिशत ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक तथा 50 प्रतिशत ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए ।
स्कूल स्तर पर सीता पुत्री जयनारायण ने 471 अंक लेकर प्रथम स्थान, दिव्या पुत्री बलवंत सिंह ने 466 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा पूजा पुत्री सुरेश कुमार ने 455 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के सभी अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को इस अच्छे परिणाम पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।