Rania News : हरियाणा के सिरसा के रानिया कस्बे के सेठ रामजी दास डीएवी पब्लिक स्कूल में बैसाखी 2025 का मनाया गया त्यौहार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Rania News
Rania News : हरियाणा के सिरसा के रानिया कस्बे के सेठ रामजी दास डीएवी पब्लिक स्कूल में बैसाखी 2025 का त्यौहार मनाया गया । कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों ने कविताएं, भाषण, एकल नृत्य, भांगड़ा और समूह नृत्य सहित बैसाखी के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए ।

Rania News

इसके अलावा कक्षा 11 की छात्रा तृप्ति शर्मा ने डॉ. बीआर अंबेडकर को उपहार भेंट कर उनके बारे में विचार प्रस्तुत किए । स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को बैसाखी पर्व की बधाई दी तथा कहा कि यह पर्व भाईचारे का संदेश देता है ।

यह भी पढ़े : Nathusari Chopta News : हरियाणा के सिरसा में आग दुर्घटनाओं से निपटने के लिए नाथूसरी चौपटा और गोरीवाला में अग्निशमन वाहन अस्थायी रूप से तैनात

हमें हर त्यौहार को बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से और खुशी के साथ मनाना चाहिए ताकि सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे। हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए । स्कूल प्रबंधक सुनीता मदान व चेयरमैन विद्याभूषण चुघ ने सभी नगरवासियों को शुभकामनाएं दी।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon