Rania News : हरियाणा के सिरसा के रानिया कस्बे के सेठ रामजी दास डीएवी पब्लिक स्कूल में बैसाखी 2025 का त्यौहार मनाया गया । कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों ने कविताएं, भाषण, एकल नृत्य, भांगड़ा और समूह नृत्य सहित बैसाखी के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए ।
Rania News
इसके अलावा कक्षा 11 की छात्रा तृप्ति शर्मा ने डॉ. बीआर अंबेडकर को उपहार भेंट कर उनके बारे में विचार प्रस्तुत किए । स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को बैसाखी पर्व की बधाई दी तथा कहा कि यह पर्व भाईचारे का संदेश देता है ।
हमें हर त्यौहार को बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से और खुशी के साथ मनाना चाहिए ताकि सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे। हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए । स्कूल प्रबंधक सुनीता मदान व चेयरमैन विद्याभूषण चुघ ने सभी नगरवासियों को शुभकामनाएं दी।