Roadways Bus Accident : सिरसा बस स्टैंड पर महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी । महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सिविल लाइन पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
Roadways Bus Accident
पुलिस को दिए बयान में गांव दड़बी निवासी सुनीता रानी पत्नी सुखदेव कुमार ने बताया कि वह आस्था अस्पताल के ओटी विभाग में काम करती है ।
3 अप्रैल की शाम को वह गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची । बूथ नं. 12 पर वह अपनी बस का इंतजार कर रही थी । वर्कशॉप की तरफ से हरियाणा रोडवेज की एक बस आई और पीछे से उसे टक्कर मार दी ।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश हो गई । शुक्रवार को जब उसे होश आया तो पता चला कि सिरसा निवासी राहुल सहारण व शीतल मोंगा ने उसे आस्था अस्पताल में भर्ती कराया है । Roadways Bus Accident
जांच अधिकारी रामचंद्र ने बताया कि सुनीता रानी का बयान दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । ड्राइवर का पता लगाकर उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।