Rupana Khurd News : हरियाणा के सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के रूपाणा खुर्द और लुदेसर गांव के खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Rupana Khurd News
Rupana Khurd News : हरियाणा के सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के रूपाणा खुर्द और लुदेसर गांव के खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई । आग में लगभग 300 एकड़ गेहूं जल गया । गांव रूपाणा खुर्द में किसान मदन रूहिल की 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।

Rupana Khurd News

ग्रामीण मदनलाल ने बताया कि उन्होंने 30 एकड़ जमीन पर 70,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से गेहूं बोया था । खेती-बाड़ी ही परिवार का मुख्य आधार है । वे शीघ्र ही फसल काटने की तैयारी कर रहे थे । शुक्रवार रात गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई । अब फसल जलकर राख हो गई । मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसी स्थिति में घर कैसे चलेगा । Rupana Khurd News

इससे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। फसल जलाने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है । जिन किसानों की फसलें जलीं, उनमें से अधिकांश ने ठेके पर ली गई जमीन पर गेहूं बोया था । आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है । Rupana Khurd News

गांव रूपाणा व लुदेसर में जिन किसानों की फसलें जली हैं। किसानों ने बताया कि उनकी फसलें जल गईं । इनमें से अधिकतर ठेका किसान थे जिन्होंने गेहूं बोया था । ग्रामीण प्रति ठेका 60,000 से 70,000 रुपये प्रति वर्ष ले रहे थे । अब किसानों की खड़ी फसलें जल गई हैं । ऐसी स्थिति में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । किसानों ने कहा कि अभी स्कूलों में बच्चों के नामांकन का समय चल रहा है। ऐसे में फसल जल गई है । अब फीस कहां से भरूं? Rupana Khurd News

यह भी पढ़े : Gold Silver Price: लगातार बढ़ोतरी के बाद सस्ता हुआ सोना, जानें आज 19 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स

आग से किसान मदनलाल रूहिल की 30 एकड़ गेहूं, ओमप्रकाश की 5 एकड़, राय साहब की 5 एकड़, लीलूराम की 7 एकड़, हरिराम की 2 एकड़, रामस्वरूप की 5 एकड़, राजेश कुमार की 3.5 एकड़, साहब राम की 10 एकड़, कृष्ण कुमार की 7 एकड़ गेहूं की फसल जल गई । इसके साथ ही ब्रजलाल, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार समेत कई किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं ।

गांव रूपाणा खुर्द के पंचायत घर में किसानों की फसल जलने पर ग्रामीण एकत्रित हुए। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष बैनीवाल ने किसानों की फसल जलने पर दुख जताया। जिला उपायुक्त से मुआवजे की मांग की जाएगी । इस बीच, किसान नेता प्रकाश ममेरा और जगदीश बैनीवाल ने मांग की कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए । यदि किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे । Rupana Khurd News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon