Rupawas News : हरियाणा के सिरसा के गाव रूपावास में हुई अनोखी शादी, दहेज में लिया केवल एक रुपया नारियल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Rupawas News
Rupawas News : आज के दौर में जहां शादियां अक्सर दिखावे और दहेज की होड़ में उलझ कर रह जाती हैं, वहीं मेहूवाला के मनोज पुत्र ओमप्रकाश सोनी और रूपावास की ममता पुत्री लीलूराम सोनी की शादी ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है ।

Rupawas News

इस विवाह में कोई दहेज नहीं लिया गया, कोई शोर-शराबा नहीं हुआ – केवल एक नारियल और एक रुपया लिया गया और विवाह सादगी और सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ । इस विवाह समारोह की खास बात यह रही कि यह पूरी तरह दहेज रहित सम्पन्न हुआ, जो स्थानीय समाज में चर्चा का विषय बन गया ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में आईएमए के लिया बड़ा निर्णय, आपदा की स्थिति में घायलों को मुफ्त उपचार उपलब्ध कराएगा आईएमए

मनोज के चाचा और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सज्जन सोनी ने कहा, “मनोज पहली कक्षा से ही अपनी दादी के घर में मेरे साथ है । जब उसकी शादी तय हुई, तो हमने इसे एक सामाजिक संदेश के साथ एक यादगार शादी बनाने का संकल्प लिया ।” Rupawas News

उन्होंने आगे कहा कि लड़के पक्ष ने लड़की के माता-पिता से कोई दहेज नहीं लिया। सभी विवाह समारोह मात्र एक नारियल और एक रुपया लेकर सम्पन्न किये गये । यह समाज में प्रचलित दहेज प्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश बन गया ।

विवाह समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । प्रमुख रूप से भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु सोनी (खारिया), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार डुमरा, सरपंच हरविंद गोदारा, नमन सहारण, दलबीर सोनी, मदन ठाकन, अनिल खारिया, बंटी शर्मा, महेंद्र सोनी, विपिन सोनी, आर्यन सोनी, रामगोपाल सोनी, सुरजीत ढिल्लो एवं लक्ष्मण ढिल्लो उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की । Rupawas News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा के सिरसा में युवा प्रतिभाओं को निखारेगा, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गोवा व पोखरा (नेपाल) में लघु फिल्मों में काम करने का मिलेगा अवसर

Sirsa News : इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा के सिरसा में युवा प्रतिभाओं को निखारेगा, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गोवा व पोखरा (नेपाल) में लघु फिल्मों में काम करने का मिलेगा अवसर

WhatsApp Icon Telegram Icon