Sanpeda News : क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा । हर गांव का समान रूप से विकास किया जाएगा । रविवार को उन्होंने गांव सनपेड़ा में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित वीकेसी भवन तथा वाल्मीकि चौपाल में 15 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया । ग्रामीणों ने इन कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
Sanpeda News : क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र कादियान ने गांव सनपेड़ा में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित वीकेसी भवन तथा वाल्मीकि चौपाल में 15 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का किया उद्घाटन
इससे पहले सरपंच प्रमोद ढाका व ग्रामीणों ने विधायक का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि महाशय दयाचंद प्रचार समिति ने वाल्मिकी चौपाल के उद्घाटन अवसर पर महाराग्नि प्रतियोगिता का आयोजन किया । कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया । Sanpeda News
विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि गांव का विकास ही असली विकास है । उनकी प्राथमिकता हर गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है । पानी, बिजली और सड़क जैसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है । गन्नौर शहर में करोड़ों रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाई जा रही है । शहरों की तरह गांवों में भी विकास को गति दी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनभागीदारी जरूरी है । गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लोग निर्माण कार्यों की निगरानी करते हैं । विधायक ने सरपंच प्रमोद ढाका की सराहना की । उन्होंने कहा कि प्रमोद कभी अपने हित में फोन नहीं करते, हमेशा गांव के विकास की बात करते हैं । Sanpeda News
उन्होंने गांव को जीटी रोड से जोड़ने वाली सड़क के लिए प्रयास किए । अब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से 5 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क बन चुकी है । निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी की तुरंत सूचना दी गई । Sanpeda News