Shakar Mandori News : हरियाणा के सिरसा जिले के शक्कर मंदोरी गांव में ऋग्वेद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने जीव ही जीवन संस्था द्वारा पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए चलाए जा रहे सिकोरा अभियान के तहत सिकोरा लगाए और उनमें पानी डालने की शपथ ली ।
Shakar Mandori News
संस्था के सदस्य जॉनी शर्मा ने बताया कि जीव ही जीवन संस्था द्वारा 1000 सिकोरे लगाए हैं । इसके तहत मंगलवार को ऋग्वैदा पब्लिक स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने सिकोरे लगाए । Shakar Mandori News
यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में मौजी की पुस्तक का विमोचन, प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार संजीव शाद थे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर प्रधानाचार्य उपासना सभरवाल ने सिकोरों का महत्व समझाया तथा बच्चों से अपने घरों के आसपास पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने की अपील की । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पृथ्वी दिवस पर अधिकाधिक पेड़ लगाने का भी आग्रह किया । Shakar Mandori News
स्कूल के प्रबंध निदेशक देशबंधु बैनीवाल ने जीव ही जीवन संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए । इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए । Shakar Mandori News
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वृक्षों पर पौधे रोपे तथा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की । इस अवसर पर कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने पौधे रोपे तथा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए सिकोरे लगाएं । Shakar Mandori News
अध्यापिकाएं अंजली, मोनिका तथा छात्र छात्राएं कृति, जिया, रिया, अनुमित, तमन्ना, प्रिंस, आर्यन, अमन, एकता, मोनू, माया, संध्या, नव्या ने सहयोग किया व जीव ही जीवन संस्था के सदस्य बिके मंदोरी,जोनी शर्मा,रवि सतबीर सहारण उपस्थित रहे ।