Shankar Mandori News : हरियाणा के सिरसा जिले के गांव शंकरमंदोरी में जीव ही जीवन संस्था ने गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के अभियान के तहत सिकोरे लगाए हैं । ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधे रोपे तथा उनमें दाना-पानी डालने के अभियान में सहयोग करने का वादा किया ।
Shankar Mandori News
संस्थान के प्रधान जॉनी शर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है । इस योजना के तहत गांव शकर मंदोरी में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 30 सिकोरे लगाए गए हैं ।
इस अवसर पर दीवान सहारण ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी सिकोरा दान करने का अभियान चलाया गया है तथा क्षेत्र के सभी गांवों में पक्षियों के लिए सिकोरा लगाए जाएंगे ।
दीवान सहारण ने कहा कि 2,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है । इस मौके पर सुभाष सहारण, भगत सिंह, बीके मंदोरी, सोनू प्रधान, श्रीभगवान शर्मा, महाराज सत्यनारायण सहित कई लोग मौजूद थे ।