Sirsa Churu Highway Route Map : राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित सिरसा-नोहर वाया तारानगर-चूरू हाईवे के निर्माण के लिए निजी कंपनी ने पिछले साल मई-जून में सर्वे शुरू किया था ।
Sirsa Churu Highway Route Map

क्षेत्र में हाईवे बनने से बस सेवा में बढ़ोतरी होगी । निजी फर्म संबंधित विभाग को सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी । इसके बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सौंपी जाएगी । सिरसा-नोहर से तारानगर होते हुए चूरू तक राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट किया जाएगा । Sirsa Churu Highway Route Map
हरियाणा के सिरसा में 34 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा । बाकी लंबाई सर्वे के बाद तय होगी । यह हाईवे सिरसा-जमाल, फेफाना, नोहर वाया तारानगर, चूरू तक बनना प्रस्तावित है ।
Sirsa Churu Highway Route Map

यह हनुमानगढ़ जिले का सबसे लंबा पहला राजमार्ग होगा । कैंचियां से सूरतगढ़ तक राजमार्ग का केवल छह किलोमीटर हिस्सा हनुमानगढ़ जिले में है, बाकी हिस्सा श्रीगंगानगर में होगा । Sirsa Churu Highway Route Map
यह भी पढ़े : Subhash Park Ambala Cantt: अंबाला कैंट के लिए जल्द चलेंगी डबल डेकर बसें, सुभाष पार्क के लिए जल्द होगी घोषणा
सिरसा-नोहर-तारानगर वाया चूरू हाईवे से चूरू, चलकोई, तारानगर, साहवा, नोहर, फेफाना और सिरसा से आने-जाने वाले वाहनों को सुविधाजनक मार्ग मिलेगी । चूरू से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ सहित पंजाब क्षेत्र में आने वाले वाहन चालकों को नोहर से सीधा हाईवे मिल जाएगा । Sirsa Churu Highway Route Map

नए हाईवे पर वाहन चालक आसानी से नोहर हाईवे से चूरू और आगे जयपुर-दिल्ली तक का सफर आसानी से पूरा कर सकेंगे । निर्माणाधीन हाईवे की चौड़ाई 15 फीट होगी । इसे बाद में टू लेन और फोर लेन में तब्दील करने की योजना है ।