Sirsa Crimes News : हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए सिरसा, एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा व ऐलनाबाद सीआईए की पुलिस टीमों ने लाखों रुपए कीमत की 28 ग्राम 113 मिलीग्राम हेरोइन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है ।
Sirsa Crimes News
सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली रोड सिरसा की तरफ जा रही थी ।
जब पुलिस पार्टी बंसल शटरिंग स्टोर के पास पहुंची तो उन्हें सामने से एक कार आती दिखाई दी । कार में सवार युवकों ने जब अपने सामने पुलिस की गाड़ी देखी तो वे अचानक घबरा गए और कार को पीछे मोड़कर भागने लगे ।
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर युवकों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10 ग्राम 2 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 भट्टू जिला फतेहाबाद और असलम आलम पुत्र नरुल सिंह निवासी साकीमारा बिहार हाल भट्टू जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है ।
एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ढाणी तेजा सिंह सिरसा क्षेत्र में एक युवक के कब्जे से 12 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की । गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी रानिया रोड, सिरसा के रूप में हुई है । Sirsa Crimes News
एक अन्य घटना में जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 ग्राम 41 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है । Sirsa Crimes News
सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू पुत्र कश्मीरी लाल निवासी थेहड़ मोहल्ला, सिरसा के रूप में हुई है । Sirsa Crimes News