Sirsa Crimes News : हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने लाखों रूपये की पकड़ी हेरोइन, चार युवक गिरफ्तार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa Crimes News
Sirsa Crimes News : हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए सिरसा, एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा व ऐलनाबाद सीआईए की पुलिस टीमों ने लाखों रुपए कीमत की 28 ग्राम 113 मिलीग्राम हेरोइन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है ।

Sirsa Crimes News

सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली रोड सिरसा की तरफ जा रही थी ।

जब पुलिस पार्टी बंसल शटरिंग स्टोर के पास पहुंची तो उन्हें सामने से एक कार आती दिखाई दी । कार में सवार युवकों ने जब अपने सामने पुलिस की गाड़ी देखी तो वे अचानक घबरा गए और कार को पीछे मोड़कर भागने लगे ।

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर युवकों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10 ग्राम 2 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 भट्टू जिला फतेहाबाद और असलम आलम पुत्र नरुल सिंह निवासी साकीमारा बिहार हाल भट्टू जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ डेंटल कॉलेज में आयोजन हुआ विश्व ओरल स्वास्थ्य माह, डॉ. जय प्रकाश ने साझा किए अपने विचार

एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ढाणी तेजा सिंह सिरसा क्षेत्र में एक युवक के कब्जे से 12 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की । गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी रानिया रोड, सिरसा के रूप में हुई है । Sirsa Crimes News

एक अन्य घटना में जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 ग्राम 41 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है । Sirsa Crimes News

सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू पुत्र कश्मीरी लाल निवासी थेहड़ मोहल्ला, सिरसा के रूप में हुई है । Sirsa Crimes News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon