Sirsa News : अखिल भारतीय नौजवान सभा, जिला सिरसा का 15वां अधिवेशन हरियाणा के सिरसा में शहीद करतार सिंह सराभा हॉल में आयोजित किया गया । बैठक के दौरान 31 मैंबरी जिला कार्यकारी समिति और 11 सदस्यीय सचिवालय का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया ।
Sirsa News
जगजीत सिंह चौबुर्जा को जिला अध्यक्ष, गगनदीन सिंह भड़ोलियांवाली और गगनदीप सिरसा को उपाध्यक्ष, सुमेर सिंह गिल को जिला सचिव और अमनदीप सिंह, बलजीत कोटली और रवितेज एडवोकेट को कोषाध्यक्ष, सर्वजीत सिद्धू को कोषाध्यक्ष और मनोज पचेरवाल और अजीत नेजाडेला को मीडिया प्रभारी चुना गया ।
यह भी पढ़े : Darba Kalan News : हरियाणा के सिरसा के गांव दड़बा कलां में दो वाहनों की आपस में टक्कर, एक व्यक्ति की हुई मौत
जिला सचिव सुमेर सिंह गिल ने बताया कि अखिल भारतीय नौजवान सभा का राज्य अधिवेशन 27 अप्रैल को पानीपत में होगा, जिसके लिए 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का चयन किया गया ।