Sirsa News : सिरसा में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने वार्ड नंबर 21 में गली बेरीवाली तथा पूर्व विधायक प्रतिनिधि गली सीताराम बगला वाली में पेयजल में सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करवाया है ।
Sirsa News
पिछले करीब दो सप्ताह से गली बेरी वाली और गली सीताराम बगला वाली में पेयजल की आपूर्ति सीवरयुक्त पानी से हो रही है। सीवरेज का पानी अंदर आने से गली के लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । Sirsa News
गली के लोगों ने वार्ड के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी से बात कर दोनों गलियों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की । पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ने तुरंत इस मामले को उपायुक्त सहित जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया तथा मांग की कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए । Sirsa News
शिकायत मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक जेटिंग मशीन सड़क पर भेजी और बंद पड़े सीवर मैनहोल को तुरंत खोल दिया गया । सीवर खुलने के तुरंत बाद स्वच्छ पानी आने से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली । निवासियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से वार्ड की दोनों गलियों में सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है ।