Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में समाज के विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय जाम्भाणी संस्कार शिविर का समापन हवन-यज्ञ और उसके बाद श्री गुरु जम्म मेश्वर मंदिर परिसर में मुख्य कार्यक्रम के साथ हुआ ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में समाज के विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय जाम्भाणी संस्कार शिविर का हवन-यज्ञ के साथ हुआ समापन, श्री गुरु जम्म मेश्वर मंदिर परिसर में हुआ मुख्य कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम में गुरु जे भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सभा के प्रधान खेम चंद बैनीवाल ने समारोह की अध्यक्षता की । समारोह का संचालन प्रचार सचिव डॉ. मणिनाम सहारण ने किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरसा डॉ. एमएस भादू एवं साहित्य अकादमी, बीकानेर के वरिष्ठ सदस्य डॉ. जा भानी । बनवारी लाल साहू व सीडीएलयू एक्सईएन राकेश गोदारा मौजूद रहे ।
अन्य अतिथियों में डबवाली सभा सचिव इंद्रजीत धारणिया, सिरसा जिला गौशाला प्रधान योगेश बिश्नोई, बिश्नोई महासभा के जिला चुनाव अधिकारी हरबंस लाल बैनीवाल, विद्यार्थियों के अभिभावक तथा सभा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सेवक दल के सदस्य व गणमान्य लोग शामिल रहे ।
अतिथियों के अलावा शिविरार्थियों को माला, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पहले दिन आयोजित मुख्य परीक्षा में सुहाना प्रथम, असिद्धा द्वितीय व अव्रधना तृतीय रही ।
सभी परीक्षाओं के परिणाम स्वरूप आराधना सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी रही । कल विभिन्न सत्रों में मुख्य वक्ता डॉ. रजनी रानी, सरिता, डॉ. सत्यपाल बिश्नोई, विंग कमांडर, एयरफोर्स स्टेशन चिकित्सा विभाग तपस्या बिश्नोई व मनोवैज्ञानिक रामगोपाल शर्मा रहे ।
मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर तथा विद्यार्थियों द्वारा सरखी गायन से हुई । इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई के अलावा डॉ. बीएल साहू, इंद्रजीत धारणिया, डॉ. एमएस भादू ने अपने विचार व्यक्त किए ।
शिविर में शामिल बच्चों में तक्ष, विवान, असिद्ध, आराधना तथा वहिश ने अपने अनुभव साझा किए । सभा सचिव ओपी बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । देश कमल बिश्नोई तथा अन्य ने कुलपति को प्रशंसा पत्र प्रदान किए ।