Sirsa News : हरियाणा के सिरसा विधानसभा का भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय श्री युवक साहित्य सदन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष यतिंदर सिंह एडवोकेट ने की ।
Sirsa News
जबकि कार्यक्रम का संयोजन विधानसभा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने किया । बैठक से पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पंवार की माता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशा रानी जैन के पुत्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा अपने राष्ट्रवादी संकल्प के साथ काम कर रही है । भाजपा ने संकल्प लिया था कि हर हाथ को काम मिलेगा और आज सरकार उस संकल्प को पूरा करते हुए काम कर रही है ।
युवाओं को बिना भेदभाव व बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं, जो पिछली सरकारों के कार्यकाल में संभव नहीं था । वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ।
आज देश में सबसे ज्यादा सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भाजपा के पास हैं । भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र आर्य ने कहा कि 47 लाख प्राथमिक सदस्यों के साथ राज्य में तीसरी बार सरकार बनाना भाजपा के लिए ऐतिहासिक है ।
2 से 302 सांसदों तक का सफर आसान नहीं था, ये सब आप जैसे मेहनती कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है । प्रधानमंत्री के विकसित भारत की यात्रा पर बोलते हुए रोहताश जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए जो सपना देखा था, वह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है । Sirsa News
इस मौके पर सिरसा शहर के चारों मंडल अध्यक्ष प्रथम से सुमन शर्मा, दूसरे से राजेश जलंधरा, तीसरे से अजय शेरपुरा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहताश पलथानिया, सिरसा नगर परिषद चेयरमैन शांति सवरूप, जसविंदर पाल पिंकी, विष्णु शर्मा, सिकंदर खट्टर, सांवर मल गुज्जर, जगत कक्कड़, भोज राज, Sirsa News
नरेश सैनी, संजीव टंडन, सागर बजाज, बलवंत शैली, संजीव रातुसरिया, मुकेश मेहता, तरूण गुलाटी, अंबर मेहता, कृष्ण मेहता, दीपक ढल, राज कुमार, सुनील मौजूद रहे। बहल, पवन जांगड़ा, सनप्रीत सोढ़ी, राकेश कटारिया, सतपाल पूनिया, वीरेंद्र तिन्ना, बॉबी लूथरा, करण बत्रा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । Sirsa News