Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में भाजपा के नवनिर्मित सरसाई कमल जिला कार्यालय का उद्घाटन रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों वर्चुअल माध्यम से होगा ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में भाजपा के नवनिर्मित सरसाई कमाल जिला कार्यालय का आज जेपी नड्डा ने किया वर्चुअल उद्घाटन
भाजपा जिला अध्यक्ष यतिंदर सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, पूर्व राज्यपाल (उड़ीसा) प्रोफेसर गणेशी लाल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा, प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।
सिरसा भाजपा जिला अध्यक्ष यतिंदर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को कुरुक्षेत्र और झज्जर समेत हरियाणा के तीन जिलों में भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे । Sirsa News
उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार और पार्टी संगठन से जुड़े कई अहम फैसले लिए ।
प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों में से एक, प्रत्येक राज्य की राजधानी में भाजपा मुख्यालय और हर जिले में पार्टी कार्यालय स्थापित करना था ।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय एक घर की तरह है, जहां उन्हें पारिवारिक माहौल मिलता है । उन्होंने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता से इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने का आह्वान किया । Sirsa News