Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग की मूट कोर्ट टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वामी देवी दयाल विधि महाविद्यालय, पंचकूला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में “सर्वश्रेष्ठ स्मृति पुरस्कार” एवं “सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार” जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
Sirsa News
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई एवं विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश गर्ग के मार्गदर्शन में विभाग की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेती है । Sirsa News
इसी संदर्भ में विधि विभाग के मूट कोर्ट की टीम ने सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास पूनिया के नेतृत्व में स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, पंचकूला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया ।
विभाग की टीम, जिसमें एलएलबी प्रथम वर्ष से महेश वर्मा और निखिल मेहता तथा बीएएलएलबी प्रथम वर्ष से रितिका भड़ाना शामिल थीं, ने दो पुरस्कार जीते । Sirsa News
टीम को सर्वश्रेष्ठ स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा टीम सदस्य महक वर्मा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री आलोक जैन एवं एडवोकेट एडीएस सुखीजा ने राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका निभाई ।
माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक जैन और स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ऋचा रंजन ने विजेता टीम को पदक प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । डॉ. विकास पूनिया ने कहा कि विधि विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताएं जीतकर अपना नाम बनाया है ।
इससे पहले विधि विभाग की टीम ने राष्ट्रीय अपराध स्थल जांच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । विधि संकाय के डीन प्रोफेसर अशोक एवं विभाग के सभी प्रोफेसरों ने विजेता टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।