Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में चौधरी विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित की कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के पंजाब, हरियाणा के प्रभारी एवं राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण लाल गुर्जर ने की ।
Sirsa News
अध्यक्ष बजरंग लाल, प्रधान रवींद्र सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय श्योराण, उपाध्यक्ष लीलूराम जांगड़ा, सचिव डॉ. सुरेंद्र हांडा, सह सचिव मनोज रहलान, सह सचिव रोहताश गुज्जर, कोषाध्यक्ष प्रवीण कपूर, कार्यकारिणी सदस्य राम शब्द, अनिल कुमार, अनिल गुज्जर, राजकुमार वर्मा व रामनाथ को नियुक्त किया गया है । कृष्ण गुज्जर ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी तथा कर्मचारियों के हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर कृष्ण लाल गुज्जर ने कहा कि देश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनता से आग्रह है कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें । झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य रखें । Sirsa News
उन्होंने समस्त कार्यकारिणी की ओर से सीमाओं पर देशवासियों की रक्षा कर रहे वीर जवानों की सुरक्षा के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाल सिंह जाखड़ व डॉ. सुमित सैनी भी मौजूद थे । Sirsa News