Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा, हरियाणा से सम्बद्ध श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सिरसा के शास्त्री प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है ।
Sirsa News
महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीनों विद्यार्थी श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के हैं । Sirsa News
यह भी पढ़े : पैसे की तंगी में भी खरीद सकेंगे Vivo V50 5G, कोड़ियों के दाम में मिलेगा यह स्मार्टफोन
उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में चेतना ने प्रथम, उषा व ज्योति ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है । कॉलेज अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल एडवोकेट ने प्रथम उपविजेता को 500 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया तथा शुभकामनाएं दी । Sirsa News
उन्होंने अन्य बच्चों को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का परिणाम हर साल बेहतर आता है । उन्होंने विद्यार्थियों के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की, ताकि वे अपनी कड़ी मेहनत से आगे बढ़कर अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें । Sirsa News
श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा, कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया, सचिव सुरेश वत्स और प्रबंधक बजरंग पारीक ने भी बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी । कॉलेज के सभी शिक्षकों ने भी बच्चों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की सराहना की ।