Sirsa News : चुनाव पर्यवेक्षक सुरजीत ढूकिया व जगदीश सुथार की अध्यक्षता में कृष्ण कुमार सिगड़ को श्री गुरु जम्भेश्वर सेवक दल शाखा, सिरसा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
Sirsa News
उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल जाजूदा और उपाध्यक्ष रामकुमार चांगर भी चुने गए। कार्यकारिणी विस्तार का अधिकार कृष्ण कुमार सिगड़ को दिया गया है, जो सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करेंगे ।
इस अवसर पर उपस्थित सेवक सदस्यों ने पूरे दिल और आत्मा से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सभी ने ग्रामीणों से सेवक दल टीम को गेहूं दान करने की अपील की ।