Sirsa News : डबवाली रोड पर श्रीमत सिटी सेंटर सामाजिक सरोकार के तहत 28 दिसंबर को आयोजित होगा बच्चों के लिए अलग-अलग कॉम्पिटिशन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : डबवाली रोड पर श्रीमत सिटी सेंटर सामाजिक सरोकार के तहत रविवार, 28 दिसंबर को बच्चों के लिए अलग-अलग कॉम्पिटिशन करवा रहा है । बच्चे पेंटिंग, डांस और फैंसी ड्रेस में अपना टैलेंट दिखा सकेंगे । यह कॉम्पिटिशन 6 से 9 साल और 10 से 14 साल के बच्चों के लिए होगा ।

Sirsa News : डबवाली रोड पर श्रीमत सिटी सेंटर सामाजिक सरोकार के तहत 28 दिसंबर को आयोजित होगा बच्चों के लिए अलग-अलग कॉम्पिटिशन

समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। श्रीमत सिटी सेंटर के डायरेक्टर माधव जैन ने कहा कि बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा । जीतने वाले पार्टिसिपेंट्स के साथ-साथ हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को आकर्षक गिफ्ट भी दिए जाएंगे । Sirsa News

इसके अलावा, बच्चों की दूसरी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ भी होंगी । इन कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को 91385-77501, 91385-77502 पर रजिस्टर करना होगा, जो फ्री है । Sirsa News

यह भी पढे : Haryana Rajasthan Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान करवट बदल चुका है मौसम, हरियाणा और राजस्थान में झमाझम बारिश होने की संभावना

गौरतलब है कि डबवाली रोड पर श्रीमत टैक्सवर्थ प्राइवेट लिमिटेड एक मल्टी-स्टोरी कमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल मार्केट बना रही है । मेट्रोपॉलिटन स्टाइल के इस मार्केट में दोनों तरफ दुकानें होंगी और बीच में 18 मीटर चौड़ी सड़क होगी । मार्केट में मल्टी नेशनल कंपनियों का काफी ट्रेंड रहा है । यहां 200 से ज़्यादा सीटों वाला तीन स्क्रीन वाला थिएटर भी प्रपोज़्ड है ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon