Sirsa News : डबवाली रोड पर श्रीमत सिटी सेंटर सामाजिक सरोकार के तहत रविवार, 28 दिसंबर को बच्चों के लिए अलग-अलग कॉम्पिटिशन करवा रहा है । बच्चे पेंटिंग, डांस और फैंसी ड्रेस में अपना टैलेंट दिखा सकेंगे । यह कॉम्पिटिशन 6 से 9 साल और 10 से 14 साल के बच्चों के लिए होगा ।
Sirsa News : डबवाली रोड पर श्रीमत सिटी सेंटर सामाजिक सरोकार के तहत 28 दिसंबर को आयोजित होगा बच्चों के लिए अलग-अलग कॉम्पिटिशन
समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। श्रीमत सिटी सेंटर के डायरेक्टर माधव जैन ने कहा कि बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा । जीतने वाले पार्टिसिपेंट्स के साथ-साथ हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को आकर्षक गिफ्ट भी दिए जाएंगे । Sirsa News
इसके अलावा, बच्चों की दूसरी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ भी होंगी । इन कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को 91385-77501, 91385-77502 पर रजिस्टर करना होगा, जो फ्री है । Sirsa News
गौरतलब है कि डबवाली रोड पर श्रीमत टैक्सवर्थ प्राइवेट लिमिटेड एक मल्टी-स्टोरी कमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल मार्केट बना रही है । मेट्रोपॉलिटन स्टाइल के इस मार्केट में दोनों तरफ दुकानें होंगी और बीच में 18 मीटर चौड़ी सड़क होगी । मार्केट में मल्टी नेशनल कंपनियों का काफी ट्रेंड रहा है । यहां 200 से ज़्यादा सीटों वाला तीन स्क्रीन वाला थिएटर भी प्रपोज़्ड है ।