Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मूल्यों एवं नैतिकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में नैतिक भावना, मूल्य दृष्टिकोण और आदर्श शिक्षण पद्धति विकसित करना था । कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा दहिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा अतिथियों का स्वागत कर किया ।
Sirsa News
उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य वक्ता राजेश को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी । कार्यशाला में सभी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। राजेश ने बहुत प्रभावशाली शैली में मूल्य शिक्षा और नैतिक सद्भाव की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । Sirsa News
उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में विद्यार्थियों को केवल ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं रखा जा सकता, बल्कि उनके व्यक्तित्व में मूल्यों का समावेश करना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कक्षा में मूल्यों एवं नैतिकता को लागू करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए । छात्रों के आत्मसम्मान की रक्षा करना । Sirsa News
कार्यशाला में राजेश ने व्यावहारिक उदाहरणों, प्रेरक प्रसंगों एवं संवादमूलक शैली के माध्यम से शिक्षकों को सरल एवं सुलभ मार्गदर्शन प्रदान किया । कार्यशाला के समापन अवसर पर प्राचार्य रमा दहिया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान देने वाले होते हैं, बल्कि समाज निर्माता भी होते हैं । इसलिए उन्हें अपने आचरण, विचार और शिक्षण में मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने राजेश के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। Sirsa News