Sirsa News : श्री बाला जी धाम ट्रस्ट सिरसा के तत्वावधान में श्री राम जी के भक्त पवनसुत बाला जी के पावन भव्य मंदिर का शुभारंभ संतों, महात्माओं, ऋषियों एवं महापुरुषों की पावन भूमि रोहिणी एस्टेट, जीटीएम कॉलोनी हिसार रोड सिरसा में किया गया ।
Sirsa News : जीटीएम कॉलोनी सिरसा में श्री बाला जी महाराज के भव्य मंदिर का हुआ भूमि पूजन, बालाजी महाराज की कृपा से मंदिर का निर्माण कार्य जल्दी होगा पूरा
ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण गुंबर ने बताया कि भूमि पूजन कार्य का शुभारंभ स्वामी विजयानंद महाराज ने किया । पंडित कमल शर्मा ने विधि विधान से कार्यक्रम का संचालन किया ।
इस अवसर पर स्वामी विजयानंद महाराज ने कहा कि संसार यात्रियों का आहार है और हम इस संसार में यात्री बनकर आए हैं । उन्होंने कहा कि भगवान मंदिर निर्माण जैसे कार्य उन्हीं से करवाते हैं, जिन्होंने जीवन में अच्छे कर्म किए होते हैं ।
स्वामी जी ने कहा कि यह संसार हमारे रहने का स्थाई स्थान नहीं है, क्योंकि भगवान उन्हीं को ऊंचा उठाते हैं, जो समाज व धर्म की रक्षा के लिए अच्छे कर्म करते हैं । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण गुंबर ने कहा कि आज श्री बालाजी महाराज के मंदिर का भूमि पूजन व कार्य शुरू हो गया है ।
बालाजी महाराज की कृपा से मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर श्रद्धालुओं को सौंप दिया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी अमीर चावला ने कहा कि सिरसा धर्म की नगरी है । यहां पूर्व में अनेक ऐतिहासिक मंदिर व तीर्थस्थल हैं ।
उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज की कृपा से जीटीएम कॉलोनी में मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, जिसके लिए ट्रस्ट के सदस्य और सिरसा की जनता बधाई की पात्र है ।
कृष्णा गुंबर ने जनता से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की. सूरज बंसल, वेद भारती, हरिओम भारद्वाज, समाज सेवी अमीर चावला, श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ, नंदकिशोर लढ़ा, प्रदीप मेहता, गुरदयाल मेहता, उदेश गुप्ता,
राजेंद्र शर्मा, संजय गोयल, अशोक गुप्ता, मनोज मकानी, कृष्ण गुप्ता, केदार पाहवा, वीरभान सेठी, सुशील गुंबर, रमन शर्मा, प्रोफेसर विष्णु भगवान, बसंत पारीक, सुभाष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।