Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह पातशाही 10वीं (सूरतगढ़िया बाजार) में 11 मई को महान गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है ।
Sirsa News
इस बारे में जानकारी देते हुए हेड ग्रंथी रेलवे गुरुद्वारा भाई अवतार सिंह व भाई संदीप सिंह (प्रभ मिलने का चाओ टोहाना) ने संयुक्त रूप से बताया कि 11 मई को शाम 4 बजे सुखमनी साहिब के पाठ शुरू होंगे । इसके बाद संध्या समय का नितनेम होगा ।
इसके बाद गुरबानी कीर्तन से संगत का मनोरंजन किया जाएगा । रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक भाई सिमरनजीत सिंह टोहाना संगत को गुरमत के अनुसार आकथ कथा एवं सिमरन आयतों से निहाल करेंगे,
जिसमें संगत को सरल भाषा में गुरु ग्रंथ साहिब में दिए गए उपदेशों की व्याख्या की जाएगी । उन्होंने सभी साध संगत से इस कार्यक्रम में भाग लेने और गुरु के संदेश को स्वीकार करने का आह्वान किया । इसके साथ गुरु का अटूट लंगर भी चलेगा ।