Sirsa News : राजकीय राष्ट्रीय महाविद्यालय सिरसा स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 1014 के समन्वयक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि एमकॉम के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए अध्ययन केंद्र 1014 पर 11 मई 2025 को ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
Sirsa News
जिसमें विद्यार्थियों को परियोजना से संबंधित आने वाली कठिनाईयों से निपटने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में डॉ. एस.के. अमित कुमार जैन और डॉ. एस.के. नवीन कुमार ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया । जिसमें छात्रों की समस्याओं का समाधान किया गया ।
यह भी पढ़े : Blackout Sirsa : पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हरियाणा के सिरसा और हिसार जिलों में रहा ब्लैकआउट
कार्यशाला में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि कार्यशाला का ऑनलाइन वीडियो केंद्र के यूट्यूब चैनल पर डाला जाएगा ताकि कार्यशाला में भाग नहीं लेने वाले विद्यार्थी भी इसे ऑनलाइन देख सकें और कार्यशाला का लाभ उठा सकें ।
कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. एस.के. दलजीत सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में केंद्र के सहायक समन्वयक श्री पवन कुमार ने सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी । Sirsa News