Sirsa News : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जिस बहादुरी के साथ आतंकवाद का जवाब दिया है, वह सराहनीय है । जब भी देश पर कोई आपदा आई है, चाहे वह प्राकृतिक हो, महामारी हो या युद्ध की स्थिति हो, आईएमए ने बिना किसी हिचकिचाहट के खुद को पहली पंक्ति में रखा है और आम लोगों की सेवा की है ।
Sirsa News
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आईएमए सिरसा की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि कोई आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो आईएमए घायलों का निशुल्क उपचार करेगी ।
इसके लिए योजना तैयार करने हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से एक समिति गठित की गई है । आईएमए राज्य पैटर्न डॉ. वेद बैनीवाल ने गुरुवार को मीडिया को बताया । उनके साथ सचिव डॉ. तनुज मेहता, डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. जीके अग्रवाल, डॉ. वीरेश भूषण, डॉ. आरएम अरोड़ा, डॉ. आशीष खुराना, डॉ. आशीष अरोड़ा, डॉ. अभिषेक खुराना, डॉ. अमित वासिल भी मौजूद थे ।
इस अवसर पर डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि जब भी आपातकालीन परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, सरकार, प्रशासन व जनता का पूरा सहयोग रहा है । सिरसा में आईएमए का हर परिस्थिति में आगे आकर लोगों की सेवा करने का इतिहास रहा है । रक्त की कमी के समय भी आईएमए ने रिश्तेदारों से रक्त शिविर आयोजित कर रक्तदान कराकर लोगों की जान बचाई थी । Sirsa News
इस अवसर पर जिला प्रधान डॉ. गौरव मेहता ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए संगठन से जुड़े चिकित्सकों की एक आपातकालीन बैठक आईएमए भवन में हुई, जिसमें विचार-विमर्श के बाद पूरे अभियान को मूर्त रूप दिया गया ।
इस उद्देश्य के लिए, आईएमए डॉक्टरों की चार सदस्यीय समन्वय समिति, जिसमें डॉ. जीके अग्रवाल, डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. आशीष खुराना और डॉ. वीरेश भूषण अभियान का नेतृत्व करेंगे और सरकार के किसी भी आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन किया जाएगा।
प्रथम दृष्टया, घायलों के उपचार के लिए संजीवनी अस्पताल को चुना गया है, इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों का भी सहारा लिया जाएगा । इस अवसर पर डॉ. वीरेश भूषण ने आपदा के समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में विस्तार से बताया । Sirsa News
आईएमए द्वारा एक मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया जाएगा । आईएमए सिरसा ने आम जनता से भी आह्वान किया कि वे एक-दूसरे से जानकारी साझा करें, अफवाहों व झूठी सूचनाओं पर ध्यान न दें तथा उन्हें फॉरवर्ड न करें, ताकि लोगों में भय का माहौल पैदा न हो । Sirsa News