Sirsa News : इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा के सिरसा में युवा प्रतिभाओं को निखारेगा, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गोवा व पोखरा (नेपाल) में लघु फिल्मों में काम करने का मिलेगा अवसर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच न मिलने के कारण वे अपनी प्रतिभा को सामने नहीं ला पा रहे हैं ।

Sirsa News

इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 28 मई 2025 को पंजाब पैलेस, हिसार रोड, सिरसा में डांस एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले भर की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी ।

यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष बजाज और उपाध्यक्ष रमेश साहूवाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी । उन्होंने बताया कि आमिर सत्या फाउंडेशन के चेयरमैन अमन लवली मोंगा मुख्य अतिथि होंगे,

जबकि लायंस क्लब सिरसा ड्रीम चार्टर के अध्यक्ष लायन जगसीर मालवा समारोह की अध्यक्षता करेंगे । फिल्म और टीवी अभिनेता आकाश कालरा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और राजस्थान के 65 कलाकार भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे । प्रथम विजेता को 11,000 रुपये नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र, द्वितीय विजेता को 5,100 रुपये नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र तथा तृतीय विजेता को 2,100 रुपये नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पदक मिलेगा ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में आईएमए के लिया बड़ा निर्णय, आपदा की स्थिति में घायलों को मुफ्त उपचार उपलब्ध कराएगा आईएमए

अन्य सभी प्रतिभागियों को भी मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा । इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष बजाज, उपाध्यक्ष रमेश साहूवाला, आईटीएचएफ के चेयरमैन कश्मीर के बोज, संयुक्त सचिव गुरबंत सिंह, सदस्य मिस कुलदीप कौर, गीता थिंद और कंवलजीत कौर का विशेष योगदान रहेगा ।

हरिद्वार, दिल्ली और चंडीगढ़ से जूरी में परम गिल, सोनिया सिंह, दिव्या हांडा, जैस्मीन, गुरप्रीत कौर और पूनम शामिल होंगी । आशीष बजाज ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गोवा व पोखरा (नेपाल) में लघु फिल्मों में काम करने का अवसर भी मिलेगा ।

उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने और बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी दिया जाएगा, ताकि वे अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon