Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में जाट धर्मशाला सभा सिरसा, भारतीय जाट विकास मंच और भगत धन्नो ट्रस्ट कमेटी महासभा ने जिला बार एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने के लिए जाट धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया ।
Sirsa News
सर्वप्रथम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी गंगाराम ढाका ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इसके बाद जाट धर्मशाला सभा सिरसा के प्रधान मोहनलाल झोरड़ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । Sirsa News
इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी गंगाराम ढाका ने अपने संबोधन में कहा कि वे जिला बार एसोसिएशन व समाज में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करेंगे तथा अपने समाज व वकीलों के उत्थान को अपना प्रथम लक्ष्य बनाकर 24 घंटे कार्य करेंगे ।
यह भी पढ़े : Kisan News: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, आय बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना,
तत्पश्चात भारतीय जाट विकास मंच सभा सिरसा के अध्यक्ष एवं उपप्रधान हनुमान गोदारा एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हमारे समाज ने हमें चुना है । हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम अपने मंच और जरूरतमंद लोगों के लिए दिन-रात काम करेंगे ताकि समाज का हर तरह से उत्थान हो सके । Sirsa News
जाट सभा के पदाधिकारियों ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी गंगाराम ढाका को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उप प्रधान केवल कंबोज, अनुज गनेरी वाला, सचिव हरदीप सिंह सिद्धू, सह सचिव भूपेन्द्र कौर व भारत भूषण गर्ग के साथ-साथ पूरी कार्यकारिणी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । Sirsa News
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी हरि सिंह सहारण, अमर सिंह घोटिया, अमर सिंह बैनीवाल, भूपेन्द्र पचार, सुरेंद्र नुहिया, प्रवीण गोदारा, हरि सिंह चाहर साहूवाला सेकेंड, राकेश कासनिया, शीशपाल झोरड़, अशोक बड़गुजर, विनोद बैनीवाल, एडवोकेट बरासरी, पूर्व रजिस्ट्रार सुरजीत भांभू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । Sirsa News