Sirsa News : JCD विद्यापीठ में 38वां डिस्ट्रिक्ट लेवल वन डे वॉलीबॉल टूर्नामेंट बड़े जोश के साथ हुआ । टूर्नामेंट में कुल 15 पुरुषों और महिलाओं की टीमों ने हिस्सा लिया । इस टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट डॉ. एस.के. जय प्रकाश रहे ।
Sirsa News : JCD विद्यापीठ में 38वां डिस्ट्रिक्ट लेवल वन डे वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
उनके साथ इंटरनेशनल कोच रजनीश बिश्नोई, विनोद पूनिया, नाथूसरी कला के पूर्व सरपंच रणजीत, डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी मुकेश कासनिया, JCD कोच राहुल, भूप सिंह चौटाला और JCD स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. अमरीक गिल भी खास तौर पर मौजूद थे ।
सभी टीमों ने कॉम्पिटिशन में अच्छा परफॉर्म किया । पुरुषों की कैटेगरी में JCD विद्यापीठ ने पहला, नाथूसरी कलां ने दूसरा और टीम चौटाला ने तीसरा स्थान हासिल किया । महिलाओं की कैटेगरी में JCD विद्यापीठ ने पहला, जमाल ने दूसरा और रूपावास टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया । Sirsa News
इस मौके पर डॉ. जय प्रकाश ने खेलों की भावना और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की तारीफ़ करते हुए कहा कि खेल सिर्फ़ जीत-हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने का ज़रिया हैं । Sirsa News
आज के इवेंट में खिलाड़ियों ने न सिर्फ़ टेक्निकल स्किल्स दिखाईं, बल्कि कमाल की खेल भावना और जोश भी दिखाया । उन्होंने कहा कि ऐसे कॉम्पिटिशन युवा खिलाड़ियों को स्टेट और नेशनल लेवल पर मुकाबला करने के लिए तैयार करने में मदद करते हैं ।
उन्होंने बताया कि कॉम्पिटिशन के दौरान स्टेट लेवल के लिए भी टीम चुनी गई, जिसमें सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली टीम को आगे के कॉम्पिटिशन के लिए चुना गया । आखिर में, सभी प्लेयर्स को सम्मानित किया गया और जीतने वाली टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए । पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्लेयर्स के पैशन और स्पोर्टिंग स्पिरिट को देखकर दर्शक उत्साहित थे ।