Sirsa News : जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा, हरियाणा के अंतर्गत जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 4 दिवसीय शैक्षणिक-सह-मनोरंजन दौरे का किया आयोजन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा, हरियाणा के अंतर्गत जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 4 दिवसीय शैक्षणिक-सह-मनोरंजन दौरे का आयोजन किया ।

Sirsa News

इस दौरे का संचालन प्रोफेसर एस.के. (डॉ.) जय प्रकाश ने हरी झंडी दे दी । इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि “शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है ।

ऐसे अनुभव विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें व्यावहारिक जीवन की चुनौतियों का सामना करना भी सिखाते हैं । विद्यार्थियों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए तथा ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल भी सीखना चाहिए ।”

इस भ्रमण में संस्थान के 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व डॉ. रवि चौधरी और सुश्री मुकेश ने किया। यह यात्रा सिरसा से शुरू होकर हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज तक पहुंची । पहले दिन छात्रों ने स्थानीय बाजार और प्रसिद्ध भागसू जलप्रपात का भ्रमण किया ।

दूसरे दिन विद्यार्थियों ने दलाई लामा मंदिर, धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चाय बागान, सेंट जॉन चर्च, युद्ध स्मारक और बॉटनिकल गार्डन जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन किया । छात्रों ने दिन के अंत में होटल में आयोजित दो घंटे की डीजे नाइट का भरपूर आनंद उठाया ।

तीसरे दिन विद्यार्थियों ने ट्रायम्फ ट्रैक पर साहसिक ट्रैकिंग गतिविधियों में भाग लिया और पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू हुए । रात्रि विश्राम के लिए शिविर स्थल पर रुककर छात्रों ने खुले वातावरण में सामुदायिक जीवन का अनुभव किया ।

यह भी पढ़े : Electric Appliances Discount Offer: गर्मियों के सीजन मे कूलर समेत वॉशिंग मशीन व अन्य उपकरण मिल रहे है आधे दाम पर 

चौथे दिन, ट्रैकिंग से लौटने के बाद, छात्रों ने क्षेत्रीय सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन उद्योग की व्यावसायिक संभावनाओं से परिचित होने के लिए धर्मकोट के कैफे और स्थानीय हस्तशिल्प बाजार का दौरा किया ।

इस शैक्षिक भ्रमण ने विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, निर्णय लेने की क्षमता, समस्या समाधान कौशल, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन-कौशल विकसित करने में सहायक भूमिका निभाई । साहसिक गतिविधियों और सामूहिक जीवन के अनुभवों ने छात्रों को अकादमिक पढ़ाई के अलावा वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करना सिखाया ।

जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट लगातार कक्षा शिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से छात्रों को समृद्ध बनाने का प्रयास करता है, जिससे वे न केवल एक सफल पेशेवर बन सकें, बल्कि समाज के एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक भी बन सकें । यह दौरा इस दिशा में एक प्रेरणादायक और सफल पहल साबित हुआ ।

 

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon