Sirsa News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा, हरियाणा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
Sirsa News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा, हरियाणा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विक्रमजीत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रभारी, रोहतास के समन्वय में किया गया । Sirsa News
इस वर्ष पर्यावरण (प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए) का विषय है कि हमें व्यक्तिगत रूप से प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए, प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण और उचित तरीके से निपटान करना चाहिए ।
प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में सरकार, व्यवसाय और व्यक्ति सभी की जिम्मेदारी है । इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया । Sirsa News
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर में पौधे लगाए गए तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली ।
प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार ने कहा कि जी.सी.डब्लू. सिरसा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । Sirsa News
प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार, डॉ. प्रधान उपप्राचार्य डॉ. विक्रम जीत सिंह, श्री रोहतास, डॉ. प्रदीप कुमार, प्रोफेसर डॉ. एस.के. मुकेश सुथार, श्री बलजीत सिंह सहायक, सुश्री सुखविंदर कौर क्लर्क, श्री ललित कुमार क्लर्क, श्री अंकुश मेहता क्लर्क,
श्री रमेश कुमार क्लर्क, श्री सुरेंद्र सिंह लाइब्रेरी रेस्टोरर, श्री सुमित शर्मा लैब अटेंडेंट, श्री विनोद कुमार सेवादार, श्री विनोद कुमार माली, श्री सोहन सिंह चौकीदार परिचारक और छात्र उपस्थित थे । Sirsa News