Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में 24 साल की महिला ने दो बेटों और दो बेटियों को जन्म दिया है । यह सिर्फ सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है । एक साथ चार बच्चों को जन्म देने वाली रज्जो देवी पहली बार मां बनी हैं । महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया और सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में 24 साल की महिला ने दो बेटों और दो बेटियों को दिया जन्म, परिजनों में खुशी का माहौल
महिला का प्रसव होते ही परिजनों में खुशी का माहौल हो गया । बच्चों की देखभाल के लिए घर में दादी, परदादी और यहां तक कि नानी भी मौजूद हैं ।
महिला रज्जो देवी को 14 मई 2025 को सीआईए के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था । जहां कॉस्ट्यूम ने सीजर ऑपरेशन कर चारों बच्चों की सफल डिलीवरी की । अस्पताल के गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. राहुल गर्ग ने बताया कि यह उनके करियर का एक बहुत ही दिलचस्प और दुर्लभ मामला है । Sirsa News
रज्जो की शादी 2024 में टीटू खेड़ा गांव के सोनू से हुई थी, जो खेती-बाड़ी और मजदूरी का काम करता है । परिवार में मां, दादी, भाई और बहन हैं । तीसरे महीने में जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो डॉक्टरों ने 3 बच्चे होने की बात कही थी, लेकिन डिलीवरी के समय चौथे बच्चे की पुष्टि हुई । Sirsa News
रज्जो की सास और मां ने बताया कि जब चारों बच्चों का पता चला तो परिवार के हर सदस्य ने उनकी मदद के लिए हरसंभव कोशिश की । प्रसव के तीन दिन बाद रज्जो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन बच्चों को नर्सरी में रखा गया । 20 दिन बाद 4 जून को सभी को एक साथ छुट्टी दे दी गई । Sirsa News
बच्चों के पिता के अनुसार, “हर बच्चे की गतिविधि अलग-अलग होती है । भूख लगने का समय भी अलग-अलग होता है । गर्मी का मौसम है, इसलिए हमने घर में कूलर लगवा रखे हैं ।” Sirsa News
डॉ. राहुल गर्ग ने बताया कि मां के शरीर पर चार बच्चों का दबाव चार गुना ज्यादा होता है । ऐसे मामलों में समय से पहले प्रसव होता है, जो आमतौर पर 32वें हफ्ते में होता है। ऐसे मामले बेहद जोखिम भरे होते हैं ।”