Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित 49 विद्यार्थी दिखाएंगे अपना टैलेंट, नाथूसरी चौपटा से 17 स्कूल का हुआ चयन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : युवा सोच को नई उड़ान देने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू किए गए इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता इस वर्ष ऑनलाइन मानक प्रतियोगिता एप के माध्यम से आयोजित होने जा रही है ।

Sirsa News

हरियाणा राज्य के सभी जिलों से चयनित विद्यार्थियों को 1 मई से 31 मई तक अपने मॉडलों की वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो और ध्वनि रिकॉर्डिंग मानक याचिका ऐप पर अपलोड करनी होगी ।

इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के मानक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों में कम उम्र में ही विज्ञान अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना तथा उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित और आकर्षित करना है ।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सत्र 2024-25 में हरियाणा के 22 जिलों से कुल 22,066 विद्यार्थियों ने अपने विचार ऑनलाइन भेजे थे, जिनमें से कुल 814 विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया गया है ।

सिरसा जिले से 49 विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया गया है । इनमें से 36 छात्र सरकारी स्कूलों से और 13 निजी स्कूलों से हैं । ये सभी छात्र जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भाग लेंगे । Sirsa News

कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है । Sirsa News

इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों में कम उम्र में ही विज्ञान अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना तथा उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित और आकर्षित करना है । Sirsa News

कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया जाता है, उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है । 10,000. इस राशि का उपयोग विद्यार्थी विज्ञान परियोजना या मॉडल बनाने तथा उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता स्थल पर ले जाने के लिए करते हैं ।

यह भी पढ़े : Nathusari Chopta Anaj Mandi : हरियाणा के सिरसा के नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग ने मारी रैड, सीएम फ्लाइंग की टीम ने सात ठेकेदारों पर एक लाख रुपये का लगाया जुर्माना

इसके अंतर्गत पुरस्कार विजेता छात्र जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेता है । राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है । Sirsa News

बडागुढ़ा से एक सरकारी स्कूल, डबवाली से 7 स्कूल, ऐलनाबाद से 3 सरकारी व 4 निजी स्कूल, नाथूसरी चौपटा से 17 स्कूल, ओढ़ां से 6 सरकारी व 1 निजी स्कूल, रानियां से 4 स्कूल, सिरसा से 11 स्कूल शामिल हैं ।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है । सिरसा जिले से चयनित 49 विद्यार्थी ऑनलाइन होने जा रही जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने हुनर ​​का प्रदर्शन करेंगे ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon