Sirsa News : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार शुभम पुनिया को एनएसयूआई सिरसा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । नई दिल्ली से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नियुक्ति की जानकारी सार्वजनिक की गई ।
Sirsa News : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार शुभम पुनिया को एनएसयूआई सिरसा जिला अध्यक्ष किया गया नियुक्त
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं गांव बकरियांवाली के पूर्व सरपंच लादू राम पूनिया के पौत्र शुभम पूनिया को छात्र हितों के लिए निरंतर कार्य करने तथा संगठन में सक्रिय योगदान के आधार पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । सिरसा जिले के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा इस नियुक्ति की घोषणा किए जाने पर पार्टी कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लग गया । Sirsa News
“मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं संगठन व वरिष्ठ नेतृत्व, विशेषकर सिरसा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय कुमारी शैलजा जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । मैं पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ सिरसा में एनएसयूआई को मजबूत करने का काम करूंगा ।”
एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी अंकित डेढ़ा और राष्ट्रीय सचिव कांता ग्वाला द्वारा हस्ताक्षरित सूची में यह नियुक्ति की गई, जिसमें हरियाणा के 17 जिलों के नए जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं ।
एनएसयूआई सिरसा में इस नियुक्ति को एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे जिले में छात्र राजनीति को एक नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है । Sirsa News