Sirsa News : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के सिरसा डिपो के नवनियुक्त महाप्रबंधक अनित यादव से शिष्टाचार भेंट की ।
Sirsa News
प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के पदाधिकारी, राज्य प्रवक्ता एवं डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सचिव सतपाल सिंह रानिया शामिल थे । यूनियन पदाधिकारियों ने नवनियुक्त महाप्रबंधक को गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी ।
यूनियन पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को कर्मचारियों व डिपो स्तर की समस्याओं से भी अवगत कराया तथा मांग पत्र भी सौंपा । उन्होंने महाप्रबंधक को बताया कि डिपो की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जो काफी समय से चली आ रही है ।
इसके अतिरिक्त, कई अन्य प्रमुख समस्याएं भी जीएम के ध्यान में लाई गईं। महाप्रबंधक ने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा । पेयजल की समस्या का नियमित समाधान किया जाएगा ।