Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में बजरंग बली के भगतों के लिए Good News, सिरसा से सालासर और खाटू श्याम के लिए शुरू हुई रात्रि बस सेवा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा के श्री रामदूत सेवा मंडल ने धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा के लिए रात्रि बस शुरू की । यह बस श्रद्धालुओं को सिरसा से सालासर और खाटू श्याम ले जाएगी । बस को चंडीगढ़ से सामाजिक कार्यकर्ता कपिल अनेजा, सूरजभान और चंद्र मोहन (फाजिल्का) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

Sirsa News

करियाना एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम दूत सेवा मंडल बिना किसी लाभ-हानि के श्रद्धालुओं को हर माह इन धार्मिक स्थलों के भ्रमण करवाता है ।

यह भी पढ़े : Sirsa Crimes News : हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने लाखों रूपये की पकड़ी हेरोइन, चार युवक गिरफ्तार

यह सेवा पिछले 15 वर्षों से चल रही है । उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सेवा मंडल द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन, चाय व आवास की भी व्यवस्था की गई । यात्रा के दौरान भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए आते-जाते हैं ।

रमेश गर्ग, वेदभूषण गर्ग, विजय बंसल, सुरेश गोयल, अमर सोनी, रोहताश सोनी, सतीश बंसल, अनिल जान, अनिल गोयल, चेतन भूषण, श्यामलाल गिरिधर, कृष्ण कक्कड़, रोहताश सैनी, सुरेश मकानी, मधु चाड़ीवाल, अंजना शर्मा, सुरेश तायल, अमर सोनी सहित अन्य मौजूद थे ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon