Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री रामदूत सेवा मंडल ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए रात्रि बस का शुभारंभ किया । यह बस श्रद्धालुओं को सिरसा से सालासर और खाटू श्याम ले जाएगी ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री रामदूत सेवा मंडल ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए रात्रि बस का किया शुभारंभ, बस को सुखदेव शर्मा व मीनाक्षी शर्मा (सरदूलगढ़) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बस को सुखदेव शर्मा व मीनाक्षी शर्मा (सरदूलगढ़) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जानकारी देते हुए करियाना एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि श्री राम दूत सेवा मंडल बिना किसी लाभ-हानि के हर महीने श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्थलों की सैर करवाता है ।
यह सेवा पिछले 15 वर्षों से चल रही है । उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सेवा मंडल द्वारा श्रद्धालुओं को सेवा के रूप में भोजन, चाय व आवास की भी व्यवस्था की जाती है ।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए आते-जाते रहते हैं । उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को कुल्फी और सौंफ का पानी दिया गया । साथ ही केले और चूरमा सवामणी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया ।
रमेश गर्ग, विजय बंसल, सुरेश गोयल, अमर सोनी, रोहताश सोनी, सतीश बंसल, अनिल जान, अनिल गोयल, चेतन भूषण, श्यामलाल गिरिधर, कृष्ण कक्कड़, रोहताश सैनी, सुरेश मकानी, मधु चाड़ीवाल, अंजना शर्मा, दिलप्रीत, सुरेंद्र बिश्नोई, रोहताश सन्नी, सुरेश तायल, मधु चाड़ीवाल, राज शर्मा, दिनेश मकानी, राम बहादुर फौजी, बॉबी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।