Sirsa News : सिद्धार्थ कुलड़िया को सर्वसम्मति से हरियाणा में सिरसा जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष किया नियुक्त

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : सिद्धार्थ कुलड़िया को सर्वसम्मति से हरियाणा में सिरसा जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इसकी औपचारिक घोषणा पनिहारी गांव में आयोजित सब जूनियर चैंपियनशिप के दौरान की गई । समारोह के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुलड़िया ने विजेता टीमों को सम्मानित किया तथा शूटिंग बॉल के अपने अनुभव साझा किए ।

Sirsa News

जानकारी के अनुसार, जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन में पिछले कई दिनों से जिला प्रमुख के चयन को लेकर चर्चा चल रही थी । गत दिवस पनिहारी गांव में पुरुष सब जूनियर चैंपियनशिप के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सिद्धार्थ कुलड़िया को जिला प्रमुख नियुक्त किया । फूलकां गांव निवासी सिद्धार्थ कुलड़िया युवाओं के बीच ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। वह वॉलीबॉल और क्रिकेट सहित कई अन्य खेलों में हमेशा शामिल रहते हैं । Sirsa News

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Celerio : मारुति सुजुकी सेलेरियो अब कम बजट में कर रही है लाखों दिलों पर राज, देखें पूरे फीचर्स

बैठक के दौरान कुलड़िया ने कहा कि शूटिंग बॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि युवा इस खेल से जुड़ें और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें । Sirsa News

इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य ने चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया । इस अवसर पर पनिहारी के पूर्व सरपंच रामचंद्र, पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह बब्बू, एसोसिएशन के अध्यक्ष कासनिया नाथूसरी के पूर्व प्रधान प्रेमदास अरोड़ा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राकेश सालू पनिहारी, डॉ. सुनील कुलड़िया, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रामनिवास राठी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे । Sirsa News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon