Sirsa News : हरियाणा के सिरसा शहर के वार्ड नंबर 21 से नगर पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में वार्ड वासियों की सभी समस्याओं का समाधान करके विकास की नई इबारत लिखी है ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा शहर के वार्ड नंबर 21 से नगर पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में वार्ड वासियों की सभी समस्याओं का किया समाधान
चंद्रिका गनेरीवाला ने बताया कि वार्ड में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं थीं, जिस पर तुरंत ध्यान देकर नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं, वहीं पुरानी स्ट्रीट लाइटों के खराब बटनों को भी ठीक करवाकर समस्या का समाधान करवाया गया । इसी तरह वार्ड में कई जगहों पर बिजली की तारें लटकी हुई थीं, जिससे आसपास के लोगों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ था । Sirsa News
उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर झूलते तारों को ठीक करवाया। जहां पर सीवरेज की समस्या थी, वहां पर मशीनों से सफाई करवाकर समस्या का समाधान करवाया । गनेरीवाला ने बताया कि बावड़ी वाली गली की हालत बहुत ही खराब थी ।
लोगों की मांग पर उन्होंने तुरंत गली का पुनर्निर्माण करवाकर समस्या से निजात दिलाई । इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के लिए नेत्र जांच शिविर लगवाए गए तथा लोगों को उचित परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी दी गई । जहां पर अधिक लोड के कारण बिजली की समस्या थी, वहां पर नए ट्रांसफर करवाकर समस्या का समाधान करवाया गया । Sirsa News
वार्ड में सफाई को लेकर भी उचित कदम उठाए गए तथा गंदगी से निजात दिलाने के लिए नियमित सफाई करवाई गई । उन्होंने बताया कि गर्मियों में पेयजल संकट को देखते हुए वार्ड में जहां भी पानी की समस्या थी, वहां पर टैंकर से पानी की आपूर्ति करवाई गई, ताकि पानी का संकट न रहे । Sirsa News
यह भी पढे : Mahindra Scorpio N का ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ सस्ता, कई एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें कितनी हुई है सस्ती
इसके अलावा वार्ड में जगह-जगह लोगों के बैठने के लिए पत्थर की कुर्सियां रखी गई हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो । कुल मिलाकर इन 100 दिनों के कार्यकाल में उन्होंने 100 से अधिक विकास कार्य करवाए हैं और वार्डवासियों की समस्याओं को दूर किया है । Sirsa News
लाभार्थियों को समय पर बुढ़ापा और प्यारी पेंशन दिलवाई गई तथा नए वोटर कार्ड भी जारी किए गए। गनेरीवाला ने कहा कि लोगों की समस्याओं को रोजाना सुना जा रहा है और उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, अभी लंबा सफर बाकी है और वे वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे तथा विकास के मामले में इसे अन्य वार्डों के लिए मिसाल बनाएंगे ।