Sirsa News : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 जून को शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उपमण्डल एवं खण्ड स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
Sirsa News
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई । Sirsa News
अतिरिक्त उपायुक्त ने योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 21 जून को जिला स्तर पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने योग दिवस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी । Sirsa News
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय, एम्बुलेंस बिजली आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । Sirsa News
उन्होंने कहा कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लेंगे तथा योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से निभाएंगे । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर डीएसपी आदर्शदीप सिंह, सीईओ जिला परिषद डॉ. सुभाष चंद्र, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. एस.के. राज कुमार, डीआईओ सिकंदर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग; दर्शना सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । Sirsa News
योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 20 जून को पायलट रिहर्सल में योग प्रोटोकॉल क्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया जाएगा । उसी दिन योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा ।
मैराथन सुबह 6 बजे बाल भवन से शुरू होगी और शहीद भगत सिंह स्टेडियम में समाप्त होगी । उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी योग मैराथन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करेंगे ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम में विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच, डीपीई/पीटीआई, योग प्रशिक्षक और एनसीसी कैडेट भाग लेंगे ।
उन्होंने बताया कि पहला तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से 28 मई तक, दूसरा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 जून से 6 जून तक, तीसरा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से 14 जून तक तथा चौथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा ।