Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर जिले में ढाई साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में अदालत ने हत्या के आरोपी तांत्रिक को सजा सुनाई है । उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और सजा सुनाने वाले न्यायाधीश ने गंभीर टिप्पणियां की हैं ।
Udaipur News
उनका कहना है कि ऐसी घटना के बाद कोई नरमी नहीं बरती जा सकती । दरअसल, एक तांत्रिक ने अवैध संबंधों के चलते एक युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को जंगल में छोड़ दिया । मामला नवंबर 2022 का है और गोगुंदा पुलिस ने मामले की जांच की है । Udaipur News
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी चतर सिंह मीना ने 18 नवंबर को मामला दर्ज कराया था । उनका बेटा राहुल मीना 15 नवंबर से लापता था और वह पास के सरकारी स्कूल में शिक्षक था । पुलिस जांच में पता चला कि राहुल का शव केलाबावरी क्षेत्र के जंगल में पड़ा था और शव नग्न अवस्था में था । Udaipur News
वहां एक युवती का शव भी पड़ा है । बाद में पता चला कि उसका नाम सोनू कंवर है । राहुल के पिता ने पुलिस को एक तांत्रिक भलेष के बारे में सूचना दी । पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। वह भागने की तैयारी कर रहा था ।
उसने पुलिस को बताया कि सोनू उसके आश्रम में आता-जाता था और वे पांच साल से रिश्ते में थे । लेकिन इसी बीच राहुल भी तांत्रिक के पास आने-जाने लगा और सोनू व राहुल के बीच संपर्क हो गया । Udaipur News
अब सोनू ने तांत्रिक भलेश से मिलना बंद कर दिया । बाद में तांत्रिक भलेश ने राहुल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि अगर उसने सोनू को नहीं छोड़ा तो वह राहुल के परिजनों को सोनू और राहुल के अवैध संबंधों के बारे में बता देगा ।
इस बीच सोनू ने भी कदम बढ़ा दिया। उसने तांत्रिक को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अगर उसने राहुल के परिवार को सोनू और राहुल के बीच संबंधों के बारे में बताया तो वह अपने और तांत्रिक के बीच संबंधों के बारे में सबको बता देगी और उसे केस में फंसा देगी । इससे तांत्रिक भलेश डर गया और उसने दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी ।
तांत्रिक ने सोनू और राहुल को सुलह कराने के लिए जंगल में बुलाया और खुद भी वहां पहुंच गया । वहां उसने उनसे अपने सामने सेक्स करने को कहा । वे दोनों इस पर सहमत हो गए और एक रिश्ता बना लिया । लेकिन इसी बीच तांत्रिक ने अपने बैग से फेवीक्विक से भरी एक डिब्बी निकाली । उसने उसे उनके शरीर पर डाल दिया जिससे वे चिपक गए । इसके बाद उसने उनके सिर और गर्दन पर चाकुओं और पत्थरों से वार किया । Udaipur News
पुलिस ने बताया कि तांत्रिक भागने की फिराक में था लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया । अदालत ने अब उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया । अदालत ने भी जल्द से जल्द फैसला सुनाया है । उन पर 4 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है । Udaipur News