Vivo T3 5G : दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं Vivo T3 5G फ़ोन के बारे में जिसकी कीमत पहले से काफी कम है । इस प्रीमियम मोबाइल में आपको 8GB RAM और 128GB देखने को मिलेगा । साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स हैं, 128GB ROM के साथ 256GB स्टोरेज भी इस मोबाइल को आप खरीद सकते हैं ।
Vivo T3 5G : अगर आप सस्ता और टिकाऊ फोन खरीदने की तलाश में है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए है Best चॉइस, कम कीमत में मिलेगा शानदार स्मार्टफोन

कैमरा : अगर आप कैमरा डिटेल्स पर जाएंगे तो फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा । साथ ही बैक में डुअल कैमरे हैं जो 50 और 2 मेगापिक्सल के हैं ।
डिस्प्ले : इस मोबाइल में काफी अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले है जो 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है । डिस्प्ले में 1800 निट्स की पावरफुल ब्राइटनेस, हाई रिफ्रेश रेट और दूसरी टेक्नोलॉजी शामिल हैं ।
रैम रोम : मार्केट में यह मोबाइल 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है, आप इन दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुनकर इस मोबाइल को खरीद सकते हैं ।

प्रोसेसर : प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डायमेंसिथ प्रोसेसर शामिल है जो कि बेस्ट है ।
बैटरी : वीवो का यह शानदार मोबाइल 5 हजार एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ आता है जो 44 वॉट की फास्ट चार्ज के साथ आता है ।
कलर ऑप्शन : कलर ऑप्शन में इस मोबाइल में क्रिस्टल फ्लेक और ब्लू कलर देखने को मिला है ।

कीमत : जैसा कि आप जानते हैं कि वीवो टी3 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ देखा जाता है । पिछली कीमत की बात करें तो 128 जीबी वाला मोबाइल 23,000 रुपये और 256 जीबी वाला 25,000 रुपये में उपलब्ध था । लेकिन अब कंपनी ऑफर के तहत भारी छूट दे रही है, बता दें 23,000 वाला मोबाइल आपको 17,000 रुपये और 25,000 वाला फोन 19 रुपये में आपके घर जा सकता है । Vivo T3 5G